Home स्वास्थ्य Tips to avoid chapped lips after apply lipstick in hindi pra

Tips to avoid chapped lips after apply lipstick in hindi pra

0
Tips to avoid chapped lips after apply lipstick in hindi pra

[ad_1]

Tips To Avoid Chapped Lips : विंटर (Winter) के मौसम में फटे होंठों (Chapped Lips) की समस्‍या से कइयों को दो-चार होना पड़ता है. महिलाओं की तो खासतौर पर तब और समस्‍या बढ़ जाती है जब वे होठों पर लिपस्टिक अप्‍लाई करती हैं. लिपस्टिक (Lipstick) लगाने के बाद फटे होंठों की शिकायत अधिकतर महिलाओं में देखने को मिलती है. आमतौर पर ये समस्‍या खराब लिप केयर और खराब क्वालिटी की लिपस्टिक लगाने की वजह से हो सकती है. साथ ही विंटर में मैट लिपस्टिक लगाने के कारण भी होठों के फटने की समस्या बढ़ जाती है. ये समस्या कभी-कभी तो इतनी बढ़ जाती है कि इसके चलते आपको काफी दर्द होने लगता है. तो आइए यहां आज हम आपको बताते हैं कि कि किन टिप्स (Tips) को अपनाकर आप लिपस्टिक लगाने के बावजूद फटे होंठों की समस्‍या से बच सकते हैं.

अपनाएं ये 6 टिप्स

  1. लिपस्टिक की क्वालिटी करें चेक

लिपस्टिक में कुछ प्रमुख तत्व होते हैं मसलन, मोम, तेल और पिग्मेंट्स. इन्‍हीं के अनुपात में बदलाव लाकर मैट लिपस्टिक या ग्लोसी लिपस्टिक बनाई जाती है. लेकिन अगर इनके प्रयोग से स्किन ड्राई या फट रही है तो आप ये ध्‍यान रखें कि कहीं आप खराब हो चुकी लिपस्टिक तो नहीं लगा रहीं. हमेशा अच्‍छी कंपनी और क्‍वालिटी की लिपस्टिक ही प्रयोग करें.

इसे भी पढ़ें : चेहरे पर नेचुरली बढ़ाना है ग्‍लो तो करें स्किन फास्टिंगजानें इसके फायदे

2. पहले अपने होठों को एक्सफोलिएट करें.

जब भी लिपस्टिक लगाना हो तो पहले अपने होठों को एक्सफोलिएट जरूर करें. इसके लिए आप अपनी उंगली पर एक सौम्य लिप स्क्रब लें और हर दूसरे दिन अपने होंठों को एक्सफोलिएट करें. इससे आपके होंठों की स्किन हेल्दी रहेगी और होंठों पर कुछ भी लगाने से आपके होंठ फटेंगे नहीं.

  1. पहले लिब बाम लगाएं

लिपस्टिक लगाने के 5 मिनट पहले लिब बाम जरूर लगाएं. इससे होंठों की स्किन मॉइस्चराइज रहती है और फिर जब हम इस पर लिपस्टिक लगाते हैं तो हमारे होंठ फ्रेश और फटते भी नहीं है.

  1. मॉइस्चराइज जरूर करें

होंठों की त्वचा काफी सेंसिटिव होती है इसलिए इसे हेल्दी रखने के लिए इस पर मॉइस्चराइजर लगाना बेहद जरूरी होता है. इसलिए मौका मिलते ही अपने होंठों को मॉइस्चराइज करते रहें. आप अपने होंठों पर प्राकृतिक तेल जैसे आर्गन ऑयल या नारियल तेल लगा सकते हैं.

इसे भी पढें : सनस्क्रीन लगाते हैं तो इसके साइड इफेक्‍ट्स से भी हो जाएं वाकिफजानें इस्‍तेमाल करने सही तरीका 

  1. लिपस्टिक रोज लगाने से बचें

जहां तक हो सके लिपस्टिक लगाने से बचें. अगर आप हर वक्‍त लिपस्टिक अप्‍लाई करेंगी तो इससे आपके होंठों की त्वचा खराब हो सकती है.

6.रात में क्‍लीनिंग जरूरी

रोज रात को स्किन क्‍लीन करने के साथ होठों को भी बेहतर तरीके से क्‍लीन करें. क्‍लीनिंग के बाद कोई लिप बाम लगाएं. ऐसा करने से दूसरे दिन आपके होंठ पहले से ही गुलाबी और नरिश दिखेंगे और आपके होंठ लिपस्टिक लगाने के बाद भी फटेंगे नहीं. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

Tags: Beauty Tips, Lifestyle

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here