Home Technology News प्रौद्योगिकी TVS grew 10.7% and Bajaj Auto grew 6.6% on a monthly basis but Hero MotoCorp sales down 3% | टीवीएस को मंथली बेसिस पर 10.7% और बजाज ऑटो को 6.6% की ग्रोथ मिली; हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री 3% घटी

TVS grew 10.7% and Bajaj Auto grew 6.6% on a monthly basis but Hero MotoCorp sales down 3% | टीवीएस को मंथली बेसिस पर 10.7% और बजाज ऑटो को 6.6% की ग्रोथ मिली; हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री 3% घटी

0
TVS grew 10.7% and Bajaj Auto grew 6.6% on a monthly basis but Hero MotoCorp sales down 3% | टीवीएस को मंथली बेसिस पर 10.7% और बजाज ऑटो को 6.6% की ग्रोथ मिली; हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री 3% घटी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Tech auto
  • TVS Grew 10.7% And Bajaj Auto Grew 6.6% On A Monthly Basis But Hero MotoCorp Sales Down 3%

नई दिल्ली15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ऑटोमोबाइल कंपनियों ने जुलाई में होने वाली बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए। रविवार, 1 जुलाई को मारुति, टाटा, निसान, होंडा जैसी कंपनियां सेल्स डेटा को जारी कर चुकी थीं। ऐसे में आज (2 अगस्त) को टू-व्हीलर कंपनियों के साथ कुछ फोर व्हीलर कंपनियों ने भी अपने आंकड़े जारी किए हैं। जुलाई के आंकड़ों के मुताबिक, बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर की बिक्री में ग्रोथ हुई है। वहीं, हीरो की बिक्री में 3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। आइए इन सभी की बिक्री के आंकड़ों को एक-एककर देखते हैं…

टीवीएस मोटर को मिली 10.7% की ग्रोथ

  • टीवीएस को जुलाई में 2,78,855 गाड़ियों की बिक्री की। इस तरह उसे मंथली बेसिस पर जून की तुलना में 10.7% की धमाकेदार ग्रोथ मिली है। कंपनी ने जून में 2,51,886 गाड़ियां बेची थीं। कंपनी का कहना है कि आने वाले महीनों में उसकी गाड़ियों की डिमांड इसी तरह रहने वाली है।
  • कंपनी ने जुलाई में 2,62,728 टू-व्हीलर बेचे। जून में ये आंकड़ा 2,38,092 टू-व्हीलर का था। इस दौरान उसकी घरेलू बिक्री 1,75,169 गाड़ियों की रही। कंपनी ने जुलाई में 1,38,772 बाइक बेचीं। वहीं, 74,351 स्कूटर बेचे। जून में कंपनी ने 54,595 स्कूटर बेचे थे।

हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री 3% घटी

  • देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड ने जुलाई में 4,54,398 गाड़ियों बेची। मंथली बेसिस पर कंपनी को 3% की डीग्रोथ का सामना करना पड़ा। कंपनी ने कहा का लॉकडाउन और कोरोना की दूसरी लहर की वजह से हमारी सेल्स पर असर हुआ है। हालांकि, कंपनी को बेहतर मानसून की वजह से इस महीने सेल्स के बढ़ने की उम्मीद है। साथ ही, आने वाले दिनों में फेस्टिवल सीजन का फायदा मिलने की भी उम्मीद है।
  • कंपनी ने बीते महीने 4% की गिरावट के साथ 4,24,126 बाइक्स बेचीं। हालांकि, स्कूटर की बिक्री में बढ़त मिली। जुलाई में कंपनी ने 30,272 स्कूटर बेचे। जबकि जून में उसने 27,624 स्कूटर बेचे थे।

बजाज ऑटो को मिली 6.6% की ग्रोथ
बजाज ऑटो को मंथली बेसिस पर 6.6% की ग्रोथ मिली है। कंपनी ने जुलाई में 3,69,136 गाड़ियां बेची। घरेलू बिक्री में 0.3% की ग्रोथ के साथ उसने 1,56,232 टू-व्हीलर बेचे। वहीं, 12.5% की बड़ी ग्रोथ के साथ कंपनी ने 1,74,337 टू-व्हीलर को एक्सपोर्ट किया। कमर्शियल व्हीकल में उसने 8.40% की ग्रोथ के साथ 38,547 गाड़ियां बेचीं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here