Home Technology News प्रौद्योगिकी Twitter में घमासान! दो बड़े अधिकारियों की छुट्टी, नई नियुक्तियों पर भी रोक

Twitter में घमासान! दो बड़े अधिकारियों की छुट्टी, नई नियुक्तियों पर भी रोक

0
Twitter में घमासान! दो बड़े अधिकारियों की छुट्टी, नई नियुक्तियों पर भी रोक

[ad_1]

नई दिल्ली : टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने जब से ट्विटर की कमान संभाली है, कंपनी में घमासान मचा हुए है. ताजा घटनाक्रम में ट्विटर के दो शीर्ष अधिकारियों ने कंपनी को अलविदा कह दिया है. चर्चा है कि अभी और अधिकारी-कर्मचारियों की छुट्टी हो सकती है. जिन अधिकारियों की छुट्टी की गई है उनमें ट्विटर के रेवेन्यू और प्रोडक्ट हेड ब्रूस फाल्क (Bruce Falck) और महाप्रबंधक केवोन बेकपोर (Kayvon Beykpour) शामिल हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल ने उन दोनों अधिकारियों को कंपनी छोड़ने के लिए कहा है. चर्चा है कि स्टाफ कटौती की तलवार की धार पर खुद सीईओ पराग अग्रवाल भी हैं. एलन मस्क सीईओ पराग अग्रवाल के कामकाज से खुश नहीं है. ऐसे में पराग अग्रवाल की भी छुट्टी हो सकती है. कंपनी ने इस समय नई भर्ती पर भी रोक लगा दी है.

बताई यह वजह

ब्रूस फाल्क और केवोन बेकपोर की ट्विटर से छुट्टी किए जाने पर सीईओ पराग अग्रवाल ने कर्मचारियों को लिखे ई-मेल में कंपनी के मौजूदा हालात के बारे में अवगत कराया है. मेल में बताया गया है कि कंपनी में हुए बदलाव और बजट आदि की समस्या की वजह से कंपनी ने यह फैसला लिया है.

यह भी पढ़ें- वॉट्सऐप का नया फरमान, यूपीआई यूजर्स को दिखाना होगा  ‘कानूनी’ नाम

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

केवोन बेकपोर ने तो ट्विट करके नौकरी से निकाले जाने की बात कही है. उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा है, “मैं अपनी पेटरनिटी लीव को बीच में रोककर ट्विटर से संबंधित कुछ खबर शेयर कर रहा हूं. मैं 7 साल बाद कंपनी को छोड़ रहा हूं.” उन्होंने लिखा है उन्हें गर्व है कि उन्होंने ट्विटर में हमने बड़े दांव लगाने, तेजी से आगे बढ़ने के लिए कंपनी की कल्चर को बदला है.

Twitter Job Cut, Twitter Jobs, Twitter News, Elon Musk News, Elon Musk net worth, Twitter CEO Parag Agrawal, Twitter hiring,

केवोन बेकपोर के जबाब में सीईओ पराग अग्रवाल लिखते हैं, ‘आपने बहुत प्रभावित किया है. आपके लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है. मुझे खुशी है कि मुझे आपके साथ मिलकर काम करने का मौका मिला.’

रेवेन्यू और प्रोडक्ट हेड ब्रूस फाल्क (Bruce Falck) ने भी ट्वीट के माध्यम से ट्विटर छोड़ने की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, ‘मैं बहुत भाग्यशाली रहा कि पिछले 5 साल काम करके और बिजनेस को बनाने और आगे बढ़ाने में टीम का साथ मिलता रहा है.’

Twitter Job Cut, Twitter Jobs, Twitter News, Elon Musk News, Elon Musk net worth, Twitter CEO Parag Agrawal, Twitter hiring,

ब्रूस फाल्क के जबाब में पराग अग्रवाल ने लिखते हैं, आपने ट्विटर के लिए जो कुछ भी किया है उसके लिए धन्यवाद – ‘आपका असर लंबे समय तक लोगों द्वारा महसूस किया जाएगा.’

बता दें कि टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण किया गया है. ट्विटर के आलाकमान में बदलाव के बाद से कर्मचारियों की छुट्टी की जा रही है.

Tags: Elon Musk, Parag Agrawal, Tech news, Twitter, Twitter Account

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here