Home Technology News प्रौद्योगिकी Ubon Air Shark BT-350 Built-in Mic, Type-C Charging and 20 Hours Playtime Earbuds | सिंगल चार्ज पर 8 घंटे तक चलते हैं दोनों इयरबड्स, LED नंबर चार्जिंग को आसान बनाएंगे

Ubon Air Shark BT-350 Built-in Mic, Type-C Charging and 20 Hours Playtime Earbuds | सिंगल चार्ज पर 8 घंटे तक चलते हैं दोनों इयरबड्स, LED नंबर चार्जिंग को आसान बनाएंगे

0
Ubon Air Shark BT-350 Built-in Mic, Type-C Charging and 20 Hours Playtime Earbuds | सिंगल चार्ज पर 8 घंटे तक चलते हैं दोनों इयरबड्स, LED नंबर चार्जिंग को आसान बनाएंगे

[ad_1]

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Ubon Air Shark BT 350 Built in Mic, Type C Charging And 20 Hours Playtime Earbuds

नई दिल्ली12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय बाजार में इयरबड्स के दर्जनों ऑप्शन मौजूद हैं। इसमें कुछ पॉपुलर कंपनियां हैं, तो कुछ नई-नवेली। ऐसे में जब बेस्ट इयरबड्स चुनने की बारी आती है तब कन्फ्यूज होना तय हो जाता है। समझ नहीं आता कि पॉपुलर कंपनी के पास जाएं, या फिर नए पर दांव लगाया जाए। इस मुश्किल का हल यूबॉन है। यूबॉन और उसके प्रोडक्ट दोनों पॉपुलर हैं। हम यूबॉन के एयर शार्क BT-350 इयरबड्स के बारे में बता रहे हैं। यानी आप इन्हें खरीदें या नहीं। यदि हां तो इसके पीछे की वजह क्या हो। तो चलिए जल्दी से जानते हैं इसके बारे में।

इयरबड्स की बिल्ट क्वालिटी
किसी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसकी बिल्ट क्वालिटी जरूर देखना चाहिए। कहीं ऐसा तो नहीं कि ये गलती से हाथ या कानों से गिर जाएं और खराब हो जाए। यदि ऐसा होता है तब इयरबड्स किसी काम के नहीं रह जाएंगे। ऐसे में यूबॉन ने इसकी बिल्ड क्वालिटी का पूरा ध्यान रखा है। इसमें ब्लैक और व्हाइट दो कलर ऑप्शन मौजूद हैं। दोनों की क्वालिटी अच्छी है। इसका साइज काफी कॉम्पैक्ट है। इसके चार्जिंग बॉक्स का साइज आइडल है, जिससे इसके गिरने के चांस कम हो जाते हैं।

इयरबड्स का डिजाइन
अब बात कर लेते हैं इसके डिजाइन की। तो यहां भी कंपनी ने इस बात का पूरा ध्यान रखा है कि आपे कानों में ये पूरी तरह से सही फिट हों। यदि मान लीजिए आपके कानों में ये ढीले या टाइट होते हैं, तब इसके साथ ईयरकप भी मिलते हैं। जिन्हें आप अपने कानों के साइज के हिसाब से बदल सकते हैं। दोनों इयरबड्स पर टच सेंसर दिए हैं। ये अलग-अलग टच के हिसाब से काम करते हैं। जैसे सिंगल टच पर आप कॉल अटैंड या कट सकते हैं, या म्यूजिक को प्ले-पॉज कर सकते हैं। सिरी और गूगल असिस्टेंट जैसे वर्चुअल असिस्टेंट को ट्रिगर करने के लिए टच कंट्रोल फीचर के साथ डुअल माइक सपोर्ट मिलता है।

इयरबड्स का साउंड
इन ट्रू वायरलेस स्टीरियो में कंपनी ने साउंड को लेकर कोई कम्प्रोमाइज नहीं किया है। यानी आप लाउड और ज्यादा बास वाला म्यूजिक पसंद करते हैं तब ये आपकी उस डिमांड पर खरे उतरेंगे। क्योंकि ये स्टीरियर साउंड को सपोर्ट करते हैं ऐसे में म्यूजिक सुनने का मजा दोगुना हो जाता है। इतना ही नहीं, मूवी और वेब सीरीज देखने में भी आप पूरी तरह एंटरटेन होंगे। यदि गेमिंग लवर्स हैं तब हर बारीक साउंड इफेक्ट भी इनमें सुनाई देगा।

इयरबड्स का चार्जिंग टाइम
इसके चार्जिंग बॉक्स में LED नंबर्स इंडिकेटर दिए हैं। जो 0 से 100% तक की चार्जिंग टाइम को दिखाते हैं। चार्जिंग बॉक्स तेजी से चार्ज हो इसके लिए इसमें USB टाइप-C केबल दी है। ये फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। करीब 40 मिनट में ये बॉक्स फुल चार्ज हो जाता है। इस बॉक्स से आप इयरबड्स को 2 से ज्यादा बार चार्ज कर पाएंगे। इसके बाद 20 घंटे के करीब बैकअप भी मिलेगा। सिंगल चार्ज पर इयरबड्स एक आइडल वॉल्यूम के साथ करीब 7 से 8 घंटे का बैकअप देते हैं। यानी इयरबड्स को बार-बार चार्जिंग की जरूरत नहीं होगी।

इयरबड्स की कनेक्टिविटी
ये इयरबड्स ब्लूटूथ वर्जन 5.0 कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। यानी किसी भी स्मार्टफोन के साथ ये तेजी से कनेक्ट होते हैं। वहीं, 30-40 मीटर की रेंज में आसानी से काम भी करते हैं। यानी आपका स्मार्टफोन पास नहीं होता तब भी कॉलिंग, म्यूजिक का मजा बंद नहीं होगा। दोनों इयरबड्स में बिल्ट-इन माइक दिया है। इससे कॉलिंग के दौरान आपकी आवाज सामने वाले के पास एकदम साफ पहुंचती है।

इयरबड्स की कीमत
कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी कीमत 1349 रुपए है। हालांकि, अलग-अलग ई-कॉमर्स स्टोर्स से इन्हें और भी सस्ते में खरीद सकते हैं। जैसे मीशो पर इसकी कीमत 1,178 रुपए है। इसकी शिपिंग फ्री है। वहीं, कंपनी 6 महीने की वारंटी भी दे रही है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here