Home खाना VIDEO: चटपटे पानी के साथ पानीपुरी खाने के बाद वियतनामी फूड ब्लॉगर ने किया कुछ ऐसा, आप भी ज़रूर देखें

VIDEO: चटपटे पानी के साथ पानीपुरी खाने के बाद वियतनामी फूड ब्लॉगर ने किया कुछ ऐसा, आप भी ज़रूर देखें

0
VIDEO: चटपटे पानी के साथ पानीपुरी खाने के बाद वियतनामी फूड ब्लॉगर ने किया कुछ ऐसा, आप भी ज़रूर देखें

हाइलाइट्स

फेमस इंडियन स्ट्रीट फूड पानीपुरी को काफी पसंद किया जाता है.
वियतनामी फूड ब्लॉगर का वीडियो जमकर हो रहा है वायरल.

Viral Video: पानीपुरी एक फेमस इंडियन स्ट्रीट फूड है जो कि अलग-अलग जगहों पर अलग नामों से पुकारा जाता है. कोई इसे गोलगप्पे कहता है तो कोई पुचकी या पानीपुरी. लेकिन इन सबके बीच एक बात कॉमन वो है इसका चटपटा और दिल जीतने वाला स्वाद. भारतीय की पहली पसंद पानीपुरी को विदेशी भी खासा पसंद करते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो कुछ ऐसी ही कहानी बयां कर रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वियतनामी फूड ब्लॉगर का वायरल वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है जिसमें वह पहली बार पानी पुरी खा रहा है और अपने व्यूअर्स को इसके बारे में जानकारी दे रहा है.
वियतनामी फूड ब्लॉगर क्वांग ट्रान (Quang Tran) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडिल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे स्ट्रीट फूड पानीपुरी को खाते नजर आ रहे हैं. इस दौराने वे न्यूअर्स को आलू के मसाले और पुदीना की चटपटी चटनी के साथ इसे खाने का तरीका भी बता रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: VIDEO: मुंबई लोकल ट्रेन में चॉकलेट बेच रहीं बुजुर्ग महिला को देख पिघल जाएगा दिल

पुदीना, इमली के पानी का भी लिया स्वाद
क्वांग ट्रान (Quang Tran) द्वारा शेयर किए गए वीडियों में पानीपुरी के साथ ही पुदीना और इमली का चटपटा पानी भी नजर आ रहा है. वीडियों में ट्रान पहले पानीपुरी लेकर उसमें आलू का मसाला भर रहे हैं और उसके बाद उसे पुदीना के चटपटे पानी में डुबोकर खा रहे हैं. इसी तरह दूसरी बार में वे इमली के पानी का स्वाद लेते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही वे पानीपुरी की जमकर तारीफ भी करते दिख रहे हैं.

जमकर वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किए जाने के बाद से ही तेजी से वायरल हो रहा है. अब तक वीडियो को 21 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इसके साथ ही वीडियो पर व्यूअर्स द्वारा दिलचस्प कमेंट्स भी दिए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Virat Kohli को भी पसंद हैं छोले भटूरे, दिल्ली वाला स्वाद लेने के लिए इस तरह बनाएं

बता दें कि पूर्व में भी थाईलैंड के रहने वाले एक फूड ब्लॉगर का वीडियो वायल हुआ था जिसमें वह बैंकॉक में साउथ इंडियन फूड खा रहा था. इसके अलावा भी कई विदेशी फूड ब्लॉगर्स भारतीय खाने का स्वाद लेते नजर आ चुके हैं.

Tags: Ajab Gajab, Food, Lifestyle, Viral video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here