Home Entertainment सिनेमा Vikram Vedha Cast Fees: Hrithik Roshan recovered huge amount for the role of villain, Saif Ali Khan got 3 times less money / Vikram Vedha Cast Fees: विलेन के रोल के लिए ऋतिक रोशन ने वसूली मोटी रकम, सै

Vikram Vedha Cast Fees: Hrithik Roshan recovered huge amount for the role of villain, Saif Ali Khan got 3 times less money / Vikram Vedha Cast Fees: विलेन के रोल के लिए ऋतिक रोशन ने वसूली मोटी रकम, सै

0
Vikram Vedha Cast Fees: Hrithik Roshan recovered huge amount for the role of villain, Saif Ali Khan got 3 times less money / Vikram Vedha Cast Fees: विलेन के रोल के लिए ऋतिक रोशन ने वसूली मोटी रकम, सै

Vikram Vedha: Hrithik Roshan Saif Ali Khan- India TV Hindi News

Image Source : TWITTER_HRITHIKROSHAN
Vikram Vedha: Hrithik Roshan Saif Ali Khan

Highlights

  • ऋतिक ने वसूली काफी ज्यादा फीस
  • बाकी स्टार कास्ट ने भी ली काफी मोटी रकम
  • जानिए किसने लिए कितने रुपए

Vikram Vedha Cast Fees: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘विक्रम वेधा’ अब जल्द रिलीज होने वाली है। फैंस को बेसब्री से फिल्म क इंतजार है। फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के ट्रेलर ने सामने आते ही फिल्म को लेकर बज बना दिया था। वहीं अब फिल्म के गाने भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। ट्रेलर में ऋतिक के फैंस उन्हें विलेन के लुक में देखकर क्रेजी हो रहे हैं वहीं सैफ भी पुलिस अफसर की भूमिका में दिल जीत रहे हैं। इस फिल्म के लिए मेकर्स ने स्टार कास्ट पर काफी पैसा खर्च किया है। कहा जा रहा है कि फिल्म के लिए ऋतिक ने सैफ से 3 गुना ज्यादा पैसे लिए हैं। आइए जानते हैं कि फिल्म के लिए किस स्टार ने कितने पैसे लिए हैं। 

Hrithik Roshan: ऋतिक रोशन बीते सालों से कई अलग-अलग तरह किरदारों में नजर आ चुके हैं। ‘सुपर 30’ के सीधे-सादे शिक्षक के बाद अब ऋतिक एक खूंखार विलेन बनकर सैफ अली खान से टकराने वाले हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म की स्टार कास्ट में ऋतिक सबसे महंगे कलाकार हैं। उन्होंने फिल्म के लिए फीस के तौर पर पूरे 50 करोड़ रुपए लिए हैं। 

Saif Ali Khan: बीते दिनों में लगातार ग्रे किरदार निभाने वाले सैफ अली खान इस फिल्म में एक इमानदार पुलिस अफसर के किरदार में डेशिंग लग रहे हैं। लोगों को सैफ का ये अवतार काफी पसंद आ रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ अली खान ने इस फिल्म के लिए पूरे 12 करोड़ चार्ज किए हैं। यह रकम ऋतिक की फीस से 38 करोड़ रुपये कम है। 

Alia Bhatt की इस आदत से हर रात परेशान होते हैं रणबीर कपूर, एक्ट्रेस का सीक्रेट हुआ रिवील

Radhika Apte: राधिका आप्टे ने अपनी दमदार एक्टिंग से हमेशा लोगों का दिल जीता है। एक बार फिर वह इस फिल्म में एक वकील और सैफ की पत्नी के किरदार में हैं। खबर है कि फिल्म ‘विक्रम वेधा’ में इस रोल को निभाने के लिए राधिका ने 3 करोड़ रुपए फीस के तौर पर लिए हैं। 

Rohit Saraf: टीवी पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके रोहित सराफ अब फिल्मों में एंट्री कर रहे हैं। इस फिल्म रोहित ने ऋतिक रोशन के भाई का किरदार निभाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने फिल्म के लिए  1 करोड़ रुपए की फीस ली है। 

Akshay Kumar: बेटी नितारा की बर्थडे पार्टी में अक्षय कुमार ने मचाया धमाल, वायरल हो रहा वीडियो 

Yogita Bihani: फिल्म में एक और एक्ट्रेस हैं जिनका नाम है योगिता बिहानी, अब तक योगिता के किरदार को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। उन्हें इस फिल्म में अपने किरदार के लिए 60 लाख रुपए बतौर फीस मिले हैं। 

Sharib Hashmi: ‘द फैमिली मैन’ जैसे दमदार सीरीज में जेके के किरदार से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले शारिब हाशमी भी ‘विक्रम वेधा’ में महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। खबरों के मुताबिक शारिब ने इस किरदार के लिए मेकर्स से 50 लाख रुपए की फीस ली है। 

‘केबीसी 14’ कंटेस्टेंट से प्रभावित अमिताभ बच्चन ने लड़कियों को शिक्षित करने पर दिया जोर

Sreenath Bhasi Arrested: साउथ एक्टर श्रीनाथ भासी ने फीमेल जर्नलिस्ट के साथ किया गाली-गलौज, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Latest Bollywood News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here