Home Technology News प्रौद्योगिकी Vivo का T1 5G Silky White कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च, कीमत 15990 से शुरू

Vivo का T1 5G Silky White कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च, कीमत 15990 से शुरू

0
Vivo का T1 5G Silky White कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च, कीमत 15990 से शुरू

हाइलाइट्स

Vivo T1 5G Silky White कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च हो गया है.
इसे फ्लिपकार्ट और आधिकारिक वीवो इंडिया ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है.
भारत में फोन के सिल्की व्हाइट कलर वेरिएंट के 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 15,990 रुपये है.

नई दिल्ली. वीवो ने अपना Vivo T1 5G Silky White कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने स्मार्टफोन को इस साल फरवरी में रेनबो फैंटेसी और स्टारलाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया था. नए कलर वाला स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. Vivo T1 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिप से लैस है

कंपनी ने फोन में 6.58-इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. सिल्की व्हाइट कलर ऑप्शन वाले फोन को कंपनी ने भारत में 15,990 रुपये की शुरूआती कीमत पर पेश किया है. फोन स्नैपड्रैगन 695 5G चिप से लैस है, जिसे 8GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है.

स्टैंडर्ड कलर ऑप्शन के समान फीचर्स

बता दें कि कंपनी ने Vivo T1 5G स्मार्टफोन इस साल फरवरी में लॉन्च किया था. इसके 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,990 रुपये, 6GB+128GB की कीमत 16,990 रुपये और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये है. हैंडसेट को रेनबो फैंटेसी और स्टारलाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया था. Vivo T1 5G सिल्की व्हाइट के स्पेसिफिकेशन भी स्टैंडर्ड कलर ऑप्शन के समान हैं.

यह भी पढ़ें- भारत में जल्द लॉन्च होगा Tecno Pop 6 Pro बजट स्मार्टफोन, 7 हजार में मिलेगी दमदार बैटरी

स्नैपड्रैगन 695 5G चिप

Vivo T1 5G सिल्की व्हाइट फोन एंड्रॉइड 12 पर बेस्ड फनटच ओएस 12 आउट-ऑफ-द-बॉक्स चलाता है. स्मार्टफोन में 6.58 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है. फोन स्नैपड्रैगन 695 5G चिप से लैस है, जिसे 8GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है.

50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर

Vivo T1 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर के साथ मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन के फ्रंट पर 16-मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. फोन में 128 जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- सस्ते में होगी iPhone 14 की मरम्मत, 2500 रुपये में रिपेयर होगा डिस्प्ले और रियर ग्लास

5G, 4G एलटीई जैसे फीचर्स से लैस है डिवाइस

वीवो का यह हैंडसेट 5G, 4G एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.1, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और यूएसबी ओटीजी जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन से लैस हैं. इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, जीपीएस, ई-कंपास और वर्चुअल जायरोस्कोप सेंसर भी मिलता है.

Vivo T1 5G सिल्की व्हाइट कलर की कीमत

भारत में नए Vivo T1 5G सिल्की व्हाइट कलर ऑप्शन के 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 15,990 रुपये और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 16,990 रुपये है. इसे फ्लिपकार्ट और आधिकारिक वीवो इंडिया ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है.

Tags: Smartphone, Tech news, Technology, Vivo

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here