Home Technology News प्रौद्योगिकी Vivo Y20T with 5000mAh battery launched at Rs 15,490 in India: Check offers, availability, colour options and more | इसमें AI पावर सेविंग टेक्नोलॉजी से 20 घंटे तक ऑनलाइन HD मूवी स्ट्रीम कर पाएंगे, सॉफ्टवेयर से 1GB रैम एक्स्ट्रा मिलेगी

Vivo Y20T with 5000mAh battery launched at Rs 15,490 in India: Check offers, availability, colour options and more | इसमें AI पावर सेविंग टेक्नोलॉजी से 20 घंटे तक ऑनलाइन HD मूवी स्ट्रीम कर पाएंगे, सॉफ्टवेयर से 1GB रैम एक्स्ट्रा मिलेगी

0
Vivo Y20T with 5000mAh battery launched at Rs 15,490 in India: Check offers, availability, colour options and more | इसमें AI पावर सेविंग टेक्नोलॉजी से 20 घंटे तक ऑनलाइन HD मूवी स्ट्रीम कर पाएंगे, सॉफ्टवेयर से 1GB रैम एक्स्ट्रा मिलेगी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Vivo Y20T With 5000mAh Battery Launched At Rs 15,490 In India: Check Offers, Availability, Colour Options And More

नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन Y20T लॉन्च कर दिया है। इसे 6GB रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन में ओब्सीडियन ब्लैक और प्यूरिस्ट ब्लू कलर ऑप्शन मिलेंगे। फोन में 6GB फिजिकल और 1GB सॉफ्यवेयर की मदद से रैम मिलेगी। इस तरह कुल 7GB रैम मिलेगी। ये ऐप्स के बीच तेजी से स्विच करने में मदद करेगी।

फोन की ऑनलाइन और ऑफलाइन बिक्री आज से शुरू हो चुकी है। इस स्मार्टफोन को कंपनी की ऑफिशियल ई-स्टोर के साथ अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, बजाज फिनसर्व EMI स्टोर और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे। फोन को 12 महीने की नो कॉस्ट EMI पर खरीद पाएंगे। बजाज फिनसर्व 500 रुपए का कैशबैक भी दे रही है।

वीवो Y20T के स्पेसिफिकेशंस

  • इस स्मार्टफोन में 6.51-इंच हालो फुलव्यू HD+ (1600×720) रेजोल्यूशन डिस्प्ले दिया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर दिया। इस प्रोसेसर वाला ये सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन भी है। फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ट कंपनी के फनटच OS 11.1 पर काम करता है। इसमें 6GB रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलेगा।
  • फोन में 5000mAh की बैटरी दी है। ये 18W फास्ट चार्ज को सपोर्ट करती है। इस फोन में AI पावर सेविंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इससे फोन के फुल चार्ज होने पर 20 घंटे का ऑनलाइन HD मूवी स्ट्रीमिंग, 8 घंटे गेमिंग कर पाएंगे। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।
  • वीवो Y20T में 13 मेगापिक्सल का AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल बोकेह लेंस मिलेगा। मैक्रो लेंस की मदद से 4 सेमी की नजदीक से ऑब्जैक्ट को कैप्चर कर पाएंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here