Home Technology News प्रौद्योगिकी WhatsApp Testing Global Voice Message Player for Desktop, New Media Visibility Option, Redesigned Caption Menu | बदलने जा रहे वॉट्सऐप के 3 फीचर्स, गैलरी में नहीं दिखेंगे फोटो-वीडियो, कैप्शन का भी नया तरीका होगा

WhatsApp Testing Global Voice Message Player for Desktop, New Media Visibility Option, Redesigned Caption Menu | बदलने जा रहे वॉट्सऐप के 3 फीचर्स, गैलरी में नहीं दिखेंगे फोटो-वीडियो, कैप्शन का भी नया तरीका होगा

0
WhatsApp Testing Global Voice Message Player for Desktop, New Media Visibility Option, Redesigned Caption Menu | बदलने जा रहे वॉट्सऐप के 3 फीचर्स, गैलरी में नहीं दिखेंगे फोटो-वीडियो, कैप्शन का भी नया तरीका होगा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Tech auto
  • WhatsApp Testing Global Voice Message Player For Desktop, New Media Visibility Option, Redesigned Caption Menu

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप लगातार नए-नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है। वॉट्सऐप को हाल ही में डेस्कटॉप यूजर्स के लिए वॉइस नोट प्ले करने के एक नए तरीके को टेस्ट करते देखा गया है। मैसेजिंग ऐप के डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर में भी एक नए फीचर को जोड़ा गया है, जो फीचर को ऑन करने पर बताता है कि इसके जरिए भेजे गए मीडिया को सेव नहीं किया जा सकेगा। इसके अलावा, कंपनी ने मीडिया शेयर करते समय कैप्शन जोड़ने के मेन्यू को भी रिडिजाइन किया है।

वॉइस नोट्स सुनने का नया तरीका
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप वॉइस मैसेज सुनने के एक नए तरीके पर काम कर रहा है। इसके तहत, आप एक चैट से दूसरे चैट पर स्विच करते समय भी वॉइस मैसेज को सुन सकते हैं। यानी चैट से बाहर आने के बाद भी ऑडियो मैसेज खुद ब खुद बंद नहीं होगा। वॉट्सऐप चैट लिस्ट के नीचे एक मीडिया बार भी दिखाता है जिसके जरिए आप वॉयस नोट के प्लेबैक को कंट्रोल कर सकते हैं।

नया मीडिया विजिबिलिटी ऑप्शन
WABetaInfo ने एक दूसरी रिपोर्ट में बताया गया है कि एक अन्य फीचर आ रहा है, जो वॉट्सऐप का डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर ऑन करने पर मीडिया फाइल को डिवाइस की गैलरी में दिखने से रोकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, जब यह फीचर जारी किया जाएगा, तो यूजर्स मीडिया विजिबिलिटी को ऑन नहीं कर पाएंगे।

नया कैप्शन मेन्यू
वहीं, तीसरे फीचर में वॉट्सऐप पर मीडिया भेजते समय नए तरह का कैप्शन मेन्यू दिखाई देगा। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यूजर्स अब मीडिया को स्टेटस के रूप में अपलोड करने के साथ रिसीवर को भी जोड़ सकेंगे। इस फीचर को सबसे पहले पिछले साल स्पॉट किया गया था। नया रिडिजाइन किया गया कैप्शन मेनू फिलहाल डिवेलप किया जा रहा है और इसे रोल आउट करने में कुछ समय लग सकता है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here