Home स्वास्थ्य Which mask is more helpful in protecting against corona like Surgical mask cloth mask and N95 mask brmp | जो मास्क आप लगाते हैं वो कितना असरदार? जानें सर्जिकल मास्क, कपड़े का मास्क और N-95 में से कौन बेहतर

Which mask is more helpful in protecting against corona like Surgical mask cloth mask and N95 mask brmp | जो मास्क आप लगाते हैं वो कितना असरदार? जानें सर्जिकल मास्क, कपड़े का मास्क और N-95 में से कौन बेहतर

0

[ad_1]

नई दिल्ली: देश में कोरोना कहर बरपा रहा है. दूसरी लहर में हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. महामारी से लड़ने के लिए मास्क काफी मददगार माना जा रहा है. यही वजह है कि कोरोना काल में फेस मास्क ने बहुत ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है और दुनिया भर में कोविड-19 महामारी के बीच इसे पहनना बेहद अहम हो गया है. 

लोगों के लिए सार्वजनिक जगहों पर होने पर मास्क पहनना अनिवार्य हो गया है. कोरोनावायरस की दूसरी लहर की गंभीरता ऐसी है कि लोगों को घर पर रहते हुए भी मास्क पहनने की सलाह दी जाती है. बाजार में तरह-तरह के मास्क हैं, जिससे लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि वह कौन से मास्क पहनें. ऐसे में हम आपके लिए बता रहे हैं कि जिस मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं वो असरदार है या नहीं?

1  सर्जिकल मास्क

सर्जिकल मास्क को मेडिकल मास्क भी कहा जाता है, जो पेपर जैसे सिंथेटिक फाइबर से बना होता है, जिसमें आसानी से सांस लिया जा सकता है. यह डिस्पोजेबल मास्क होते हैं और इनका एक बार ही इस्तेमाल किया जा सकता है. यह एक ढीला-ढाला मास्क होता है जो पहनने वाले और संक्रमित व्यक्ति या आस-पास के संभावित कंटैमिनेंट के बीच एक फिजिकल बैरियर पैदा करता है. ये तकरीबन 60 फीसदी रेस्पाइरेटरी पार्टिकल्स को छानने की क्षमता रखता है.

अगर ठीक से इसे पहना जाए तो सर्जिकल मास्क बड़े-कणों की बूंदों, छींटों, स्प्रे या छींटों को रोकने में मदद कर सकते हैं, जिनमें कीटाणु हो सकते हैं. हालांकि, इसकी मेटेरियल के पतले होने और फिटिंग में ढीला होने की वजह से छोटे जर्म पार्टिकल्स अभी भी इन मास्क में अंदर घुस सकते हैं. लोग सर्जिकल मास्क पसंद करते हैं, क्योंकि इनसे सांस लेने में आसानी होती है.

2. कपड़े वाला मास्क

कपड़े के मास्क प्राकृतिक सिंथेटिक मेटेरियल से बने होते हैं. ये मास्क ड्रॉपलेट्स स्प्रे को 8 फीट से 2.5 इंच तक कम कर सकते हैं. घर पर बनाए जाने वाले क्लॉथ मास्क की प्रभावशीलता काफी हद तक इसके डिजाइन पर निर्भर करती है. विशेषज्ञों के अनुसार, आपके सिस्टम में वायरस को प्रवेश करने से रोकने के लिए लेयर्ड कॉटन क्लॉथ मास्क का इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, उन पर पूरी तरह से भरोसा नहीं किया जा सकता है, क्योंकि छोटे वायरस एरोसोल उनमें से गुजर सकते हैं.

3. N95 मास्क

यह कोरोनावायरस जैसे संक्रमण से बचाव के लिए सबसे बेहतर मास्क है. N95 मास्क को रेस्पिरेटर के रूप में भी जाना जाता है, एक टाइट सील फेस मास्क है जो हवा में मौजूद 95 प्रतिशत कणों को रोकने में सक्षम है इसलिए इसका नाम N95 पड़ा है. ये दूसरे मास्क के ढीले सिरों या उनकी पतले मेटेरियल के जरिए फिसलने वाले पार्टिकुलेट मैटर से सुरक्षा प्रदान करता है. ये पहनने वाले और संक्रमित व्यक्ति के आस-पास खड़े व्यक्ति दोनों को सुरक्षा प्रदान करता है.

ये भी पढ़ें; Health News: वैक्सीन लगवाने के बाद खाएं ये चीजें, इम्युनिटी होगी और मजबूत, साइड इफेक्ट्स से भी राहत, जानें फायदे

WATCH LIVE TV



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here