Home स्वास्थ्य Why Lower back pain after corona expert say it is due to cytokines lak

Why Lower back pain after corona expert say it is due to cytokines lak

0
Why Lower back pain after corona expert say it is due to cytokines lak

[ad_1]

नई दिल्ली. अगर किसी व्यक्ति को कोरोना (Corona) हो जाता है तो आमतौर पर सर्दी (Cold), बुखार (Fiver), खांसी (Cough), थकान (fatigue) आदि को इसके प्रमुख लक्षण माने जाते हैं. लेकिन हाल के दिनों में कोरोना के कई नए-नए लक्षण भी सामने आने लगे हैं. इसी कड़ी में अब कुछ लोग कोरोना के बाद बहुत दिनों तक कमर दर्द (Back Pain) और सिर में दर्द (Headech) की शिकायत करने लगे हैं. विदेश में बैक पेन को लेकर कई अध्ययन (Study) सामने आए हैं जिनमें कहा जा रहा है कि कोरोना के बाद के लॉन्ग सिंपटम यानी लंबे समय वाले लक्षणों में बैक पेन प्रमुख लक्षण बनकर उभर रहा है. एक्सपर्ट के मुताबिक कोविड-19 के बाद साइटोकाइनेस हार्मोन बहुत ज्यादा सक्रिय हो जाता है जो दर्द का कारण बनता है.

एक अध्ययन में पाया गया है कि कोरोना के डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) से पीड़ित 63 प्रतिशत और ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) से पीड़ित 42 प्रतिशत मरीजों में कोरोना के बाद कमर दर्द की शिकायत रहती है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस फरीदाबाद में कंस्लटेंट डॉ चारू दत्त अरोड़ा का कहना है कि बैक पेन इन दिनों कोविड के बाद सबसे प्रमुख लक्षण के रूप में सामने आया है. डॉ चारू कहते हैं, आमतौर पर लोग कोरोना वायरस को सांस संबंधी दिक्कतों से ही जोड़कर ही देखते हैं लेकिन लॉन्ग टाइम लक्षण में लग्स के अलावा कई और अंगों को यह प्रभावित करता है.

दर्द का कारण क्या है
डॉ अरोड़ा ने कहा, कोरोना के बाद शरीर के तीन प्रमुख अंगों पर इसका असर सबसे ज्यादा होता है. इनमें लोअर बैक, मांसपेशियां और सिर प्रमुख है. उन्होंने कहा कि घुटनों के पास के मसल्स में सबसे ज्यादा दर्द होता है. डॉ अरोड़ा ने कहा, कोविड-19 संक्रमण साइटोकाइनेस (cytokines) हार्मोन को सक्रिय कर देता है. साइटोकाइनेस की प्रकृति प्रो इंफ्लामेटरी किस्म की है. यानी इस हार्मोन के ज्यादा रिलीज होने से कोशिकाओं में सूजन बनने की आशंका ज्यादा हो जाती है. साइटोकाइनेस प्रोस्टाग्लेडिन (prostaglandin) रसायन बनाता है. इसे E2 भी कहा जाता है. प्रोस्टाग्लेडिन दिमाग में दर्द के संदेश को सक्रिय कर देता है. यह एक तरह से दर्द का सिग्नल है. इससे शरीर में दर्द होने लगता है.

कितने दिनों तक रह सकता है दर्द 
डॉ चारू बताते हैं कि सिर दर्द और लोअर बैक पैन वायरस के संक्रमण के शुरुआती लक्षणों मे है. संक्रमण के बाद यह चार-पांच दिनों तक रहता है. लेकिन लॉन्ग कोविड लक्षणों में भी बैक पेन प्रमुख लक्षण है. यह संक्रमण के छह से नौ महीनों तक मरीज को परेशान कर सकता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कोविड वायरस के कारण इंफ्लामेटरी संदेश सक्रिय हो जाता है. डॉ अरोड़ा ने बताया कि कोविड से ठीक होने के बाद लंबे समय तक दर्द का बना रहना साइटोकिन्स का दुष्प्रभाव है. आप शरीर में वायरस को तो मार सकते हैं, लेकिन संक्रमण के दौरान बनी इंफ्लामेटरी प्रतिक्रिया का जाना इस बात पर निर्भर करता है कि मरीज की प्रतिरक्षा प्रणाली किस तरह इससे निपटती है.

Tags: Health

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here