Home Technology News प्रौद्योगिकी Xiaomi launched Hypercharge technology will charge your phone in just 8 minutes get 200W wired charging aaaq

Xiaomi launched Hypercharge technology will charge your phone in just 8 minutes get 200W wired charging aaaq

0

[ad_1]

Xiaomi 200W की वायर्ड चार्जिंग टेक्नोलॉजी लाई है.

Xiaomi 200W की वायर्ड चार्जिंग टेक्नोलॉजी लाई है.

Xiaomi ने ऐसी खास टेक्नोलॉजी पेश की है, जिससे कि स्मार्टफोन सिर्फ 8 मिनट में 100% यानी कि फुल चार्ज हो जाएगा. जानें इस फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के बारे में….

चाइनीज टेक कंपनी शियोमी कमाल की टेक्नोलॉजी मार्केट मे लेकर आई है, जिसका नाम HyperCharge फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी है. शियोमी 200W वायर्ड चार्जिंग टेक्नोलॉजी सिर्फ 8 मिनट में ही स्मार्टफोन को फूल चार्ज कर देती है. HyperCharge फास्ट 200W वायर्ड चार्जिंग टेक्नोलॉजी के अलावा कंपनी ने 120W वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी मार्केट मे ला रहा है. ट्विटर पर ट्वीट किए गए एक वीडियो मे दिखाया गया है कि ये वायर्ड टेक्नोलॉजी सिर्फ 8 मिनट मे फोन को फुल चार्ज कर देता है, और वायरलेस 120W चार्जिंग भी सिर्फ 15 मिनट मे आपके फोन को फुल चार्ज कर देता है.

कंपनी ने ट्विटर पर अपने आधिकारिक हैंडल से पोस्ट किए गए एक ट्वीट वीडियो मे दिखाया है कि शियोमी की 200W वायर्ड चार्जिंग टेक्नोलॉजी 4,000 mAh वाली बैटरी को सिर्फ 40 सेकेंड मे 10% और 3 मिनट मे 50% और बैटरी को फुल चार्ज करने में इसे सिर्फ 8 मिनट लगते हैं.

(ये भी पढ़ें- 4 हज़ार रुपये से ज़्यादा सस्ता हुआ Xiaomi का नया 5G फोन, मिलेगा 120Hz का डिस्प्ले और पावरफुल 8GB RAM)

वहीं 120 W वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी में ये टेक्नोलॉजी 4,000 mAh वाली बैटरी को 1 मिनट मे 10%, 7 मिनट मे 50% और फुल चार्ज सिर्फ 15 सेकेंड में करती है.

कंपनी ने 120W वायर्ड और 120W वायरलेस हाइपर चार्ज सॉल्यूशंस को Xiaomi Mi 11 Pro के कस्टम बिल्ड वर्जन में इस्तेमाल कर रही है. 120W वायरलेस HyperCharge टेक्नोलॉजी पिछले साल अक्टूबर में आई शियोमी की 80W वायरलेस चार्जिंग की दूसरी अपडेटेड वर्जन है.

(ये भी पढ़ें- बड़ी खबर! आज से बंद हुई Google की खास सर्विस, नया नियम लागू होने पर अब खर्च करने होंगे पैसे)

80W वायरलेस चार्जिंग की मदद से यह टेक्नोलॉजी 4,000 mAh वाली बैटरी को सिर्फ 19 मिनट में फुल चार्ज कर सकती है. कंपनी ने 120W चार्जिंग सॉल्यूशन की घोषणा Mi 10 Ultra के साथ की है, जो कि 4,500 mAh की बैटरी के साथ मार्केट में आया है, ये टेक्नोलॉजी इस फोन की बैटरी को सिर्फ 23 मिनट में फुल चार्ज कर सकता है.







[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here