Home Technology News प्रौद्योगिकी Xiaomi Mi LED TV 4C 32-Inch Price; Check Feature and Key Specifications | टीवी में पुराने फीचर्स ही मिलेंगे, कीमत15999 रुपए से शुरू; LG, TCL और अन्य कंपनी के मुकाबले महंगा

Xiaomi Mi LED TV 4C 32-Inch Price; Check Feature and Key Specifications | टीवी में पुराने फीचर्स ही मिलेंगे, कीमत15999 रुपए से शुरू; LG, TCL और अन्य कंपनी के मुकाबले महंगा

0
Xiaomi Mi LED TV 4C 32-Inch Price; Check Feature and Key Specifications | टीवी में पुराने फीचर्स ही मिलेंगे, कीमत15999 रुपए से शुरू; LG, TCL और अन्य कंपनी के मुकाबले महंगा

[ad_1]

नई दिल्ली8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत में शाओमी ने मिड बजट टीवी Mi LED TV 4C 32-इंच लॉन्च कर दिया है। यह एक HD सपोर्टेड स्मार्ट टीवी है जो एंड्रॉयड टीवी पर बेस्ड है। इसमें Mi के दूसरे टीवी के मुकाबले मोटे बेजल्स हैं। कंपनी का दावा है कि टीवी में Mi क्विक वेक फीचर दिया गया है, जो टीवी को पांच सेकेंड से भी कम समय में चालू कर देता है।

15,999 रुपए होगी कीमत
Mi LED TV 4C 32-इंच की कीमत 15,999 रुपए है। इसमें सिर्फ ब्लैक कलर का ऑप्शन मिलता है। इसे Mi इंडिया वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। साथ ही HDFC बैंक कार्ड और EasyEMI के साथ 1,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल सकता है।

खास तौर से शाओमी ने 2018 में Mi TV 4C Pro को वापस लॉन्च किया जो कि 32 इंच का HD टीवी भी है। अभी इसकी कीमत Mi इंडिया वेबसाइट के मुताबिक 16,999 रुपए है।

अन्य 32 इंच टीवी की कीमतें

टीवी कंपनी कीमत (रुपए)
सैमसंग वंडरमेंट 17,490
TCL 13,490
LG 17,499
कोडक 12,499
वनप्लस 17,990
सनसुई 13,190

Mi LED TV 4C 32 इंच के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

  • ये 32-इंच HD (1,366×768 पिक्सल) की डिस्प्ले के साथ आती है, जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट, 178-डिग्री व्यू एंगल और 8ms रिस्पॉन्स टाइम मिलता है। यह शाओमी के विविड पिक्चर इंजन पर चलता है और टीवी पेचवॉल इंटरफेस सपोर्ट करता है।
  • Mi क्विक वेक फीचर के साथ Mi LED TV 4C 32-इंच 5 सेकेंड से भी कम समय में चालू हो सकता है। इसमें क्रोमकास्ट बिल्ट-इन के साथ गूगल असिस्टेंट के लिए सपोर्ट भी है।
  • स्मार्ट टीवी 64-बिट अमलोजिक कोर्ट्रेक्स A53 क्वाड-कोर प्रोसेसर सपोर्ट करता है। जिसे माली-450 MP3 GPU के साथ जोड़ा गया है। साथ ही 1GB रैम और 8GB स्टोरेज है।
  • कनेक्टिविटी ऑप्शन में ब्लूटूथ v4.2, वाई-फाई, तीन HDMI पोर्ट शामिल हैं, जिनमें से एक ARC, दो USB 2.0 पोर्ट, एक AV पोर्ट, ईथरनेट पोर्ट और एक ईयरफोन आउट का सपोर्ट करता है।
  • ऑडियो के लिए दो 10W के स्पीकर मिलते हैं, जो HD ऑडियो सपोर्ट करते हैं। रिमोट वॉयस असिस्टेंट बटन के साथ आता है, साथ ही नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो के लिए अलग से बटन भी हैं। पेचवॉल इंटरफेस से सभी ओटीटी ऐप्स के कंटेंट आसानी से सर्च कर सकते हैं। इसमें पैरेंटल लॉक फीचर के साथ किड्स मोड भी है। टीवी का बिना स्टैंड के वजन 3.87kg है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here