Home Technology News प्रौद्योगिकी BEST A.C. YOU CAN BUY | एक्सपर्ट से जानिए ठंड में AC खरीदने का फायदा; LG, ब्लू स्टार और डेकिन ब्रांड में कौन सा बेस्ट ऑप्शन

BEST A.C. YOU CAN BUY | एक्सपर्ट से जानिए ठंड में AC खरीदने का फायदा; LG, ब्लू स्टार और डेकिन ब्रांड में कौन सा बेस्ट ऑप्शन

0
BEST A.C. YOU CAN BUY | एक्सपर्ट से जानिए ठंड में AC खरीदने का फायदा; LG, ब्लू स्टार और डेकिन ब्रांड में कौन सा बेस्ट ऑप्शन

[ad_1]

नई दिल्ली4 घंटे पहले

जब सर्दियां चल रही होती हैं तभी AC खरीदने का सही टाइम होता है, क्योंकि ये ऑफ सेशन होता है और आपको एक अच्छा AC काफी सस्ती और अच्छी कीमत में मिल सकता है। तो चलिए आज कुछ ऐसे ही AC के बारे में जानते है जिन्हें खरीदना सही साबित हो सकता है।

1. LG 1.5 टन 5 स्टार इनवर्ट स्प्लिट AC: कीमत 66,990 रुपए
LG 1.5 टन 5 स्टार इनवर्ट स्प्लिट AC एक परफैक्ट AC है। यह खासतौर से ऐसे ग्राहकों के लिए है, जो एक एनर्जी-एफीशिएंट AC चाहते हैं। LG 1.5 टन कॉपर कॉइल कंडेंसर का बना हुआ है इसकी वजह से आपको बेहतर और नॉइस फ्री परफॉर्मेंस मिलती है और साथ ही ये बिजली भी कम खाता है। इस तरह ज्यादा समय के इस्तेमाल के लिहाज से ये बढ़िया है। इसकी बिल्ट क्वालिटी भी काफी अच्छी है। इसमें एंटी बैक्टीरियल या डस्ट फ्री जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। इसकी कीमत 66,990 रुपए है। इसके साथ आपको 1 साल की वारंटी भी मिलती है।

2. ब्लू स्टार 0.75 टन 3 स्टार विंडो AC: कीमत 20,490 रुपए
ब्लू स्टार एक काफी पुरानी और फेमस कंपनी है और ब्लू स्टार 0.75 टन 3 स्टार विंडोज A.C काफी एनर्जी-एफिशिएंट AC है। इसमें आपको 2499W की कूलिंग कैपेसिटी के साथ कॉपर कॉइल्ड कंडेंसर मिलता है। इसके हाई-इफिशीएंशी रोटरी कम्प्रेसर और सेल्फ डायग्नोसिस फीचर की मदद से ये कम एनर्जी कन्जूम करता है। किसी भी इंटरनल कमी की जानकारी भी देता है, जिससे न सिर्फ आपका पैसा बचता है बल्कि रिपेयरिंग के झंझट से भी आपको आराम मिलता है।

3. डेकिन 0.8 टन 3 स्टार AC: कीमत 20,490 रुपए
अब अगर आप एक ऐसा AC लेना चाहते हैं जो बिल्ट क्वालिटी और बेहतर परफॉर्मेंस देता हो, लेकिन कीमत में ऑफोर्डेबल हो तो डेकिन 0.8 टन AC एक सही चॉइस है। डेकिन 0.8 टन AC में कॉपर कॉइल्ड कंडेंसर मिलता है जो कम एनर्जी कंज्यूम करता है और साथ ही इसमें ईको फ्रेंडली गैस का इस्तेमाल किया गया है। डेकिन 0.8 टन AC में आपको 2.5 PM फिल्टर और डस्ट फिल्टर जैसे कई फीचर्स मिल जाते हैं और इसका नॉइज लेवल भी काफी कम है ।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here