Home स्वास्थ्य corona vaccine news: पिछले 19 दिन में लगीं 10 करोड़ वैक्‍सीन की डोज, जानें कब तक छू पाएंगे 100 करोड़ आंकड़ा

corona vaccine news: पिछले 19 दिन में लगीं 10 करोड़ वैक्‍सीन की डोज, जानें कब तक छू पाएंगे 100 करोड़ आंकड़ा

0
corona vaccine news: पिछले 19 दिन में लगीं 10 करोड़ वैक्‍सीन की डोज, जानें कब तक छू पाएंगे 100 करोड़ आंकड़ा

[ad_1]

नई दिल्‍ली. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय (health ministry) लगातार कोरोना वैक्‍सीन (corona vaccine) की उपलब्‍धता और उत्‍पादन (production) बढ़ाता जा रहा है. इसके अलावा विदेशी वैक्‍सीन को आपात मंजूरी भी दी जा रही है. इस वजह से देश में वैक्‍सीन लगाने की क्षमता लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 19 दिनों में 10 करोड़ वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. वैक्‍सीन लगाने प्रगति लगातार बढ़ती जा रही है. इस तरह देश में कोरोना वैक्‍सीन की 100 करोड़ डोज नवंबर तक लग जाएंगी. यानी 18 प्‍लस ज्‍यादातर लोगों का वैक्‍सीनेशन हो चुका होगा.

मौजूदा समय देश में 60 करोड़ वैक्‍सीन (corona vaccine) की डोज (dosage) लग चुकी हैं. वैक्‍सीन लगाने की प्रगति लगातार बेहतर होती जा रही है. देश में पहली 10 करोड़ वैक्‍सीन को लगाने में 85 दिन लगे थे, इसके बाद लगातार समय कम होता गया. इस बार 10 करोड़ डोज लगाने में केवल 19 दिन का समय ही लगा है. इस तरह पहली बार की तुलना में इस बार 20 फीसदी समय में ही वैक्‍सीन लगी हैं.

मौजूदा 58 फीसदी से अधिक 18 साल से अधिक उम्र के लोग देश हैं. 100 करोड़ आंकड़े तक पहुंचाने के लिए 40 करोड़ वैक्‍सीन की डोज लगाई जानी है. 19 दिन में 10 करोड़ के हिसाब से 86 दिन में 40 करोड़ वैक्‍सीन की डोज लगने की संभावना है. हालांकि वैक्‍सीन उपलब्‍धता और लगाने की प्रगति लगातार बढ़ती जा रही है. इस तरह हो सकता है कि 86 दिन से भी कम समय में 40  करोड़ डोज लगा दी जाएं. तीन माह से कम समय में 100 करोड़ का आकड़ा छू लेंगे.

वैक्‍सीन लगाने की प्रगति पर एक नजर

10 करोड़ डोज 85 दिन में

20 करोड़ डोज 45 दिन में

30 करोड़ डोज 29 दिन में

40 करोड़ डोज 24 दिन में

50 करोड़ डोज 20 दिन में

50 करोड़ डोज 19 दिन में

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here