Home स्वास्थ्य follow tips to make thick eyebrows with these natural remedy not with makeup nsmp | आईब्रो को मेकअप से नहीं इन नेचुलर टिप्स से बनाएं घना, 10 दिन में होगी अच्छी ग्रोथ

follow tips to make thick eyebrows with these natural remedy not with makeup nsmp | आईब्रो को मेकअप से नहीं इन नेचुलर टिप्स से बनाएं घना, 10 दिन में होगी अच्छी ग्रोथ

0
follow tips to make thick eyebrows with these natural remedy not with makeup nsmp | आईब्रो को मेकअप से नहीं इन नेचुलर टिप्स से बनाएं घना, 10 दिन में होगी अच्छी ग्रोथ

[ad_1]

Dark And Thick Eyebrows: चेहरे के फीचर्स अगर हाईलाइटेड होते हैं तो खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. ऐसे में आंख, होंठ और आईब्रो खास होते हैं. हर लड़की चाहती है कि उसकी आईब्रो घनी और शेप में हों क्योंकि घनी आईब्रो आंखों को ब्राइट बनाती हैं. इससे चेहरा अधिक आकर्षक और बोल्‍ड दिखता है. लेकिन कई लड़कियों की आइब्रो पतली और हल्‍की होती हैं. जिससे वे दिन-रात उन्हें घना करने के तरीके खोजती रहती हैं. साथ ही आईब्रो को घना बनाने के लिए मेकअप का सहारा लेना पड़ता है. लेकिन हम आपको बताएंगे आईब्रो को घना करने के परमानेंट उपाय. यहां पढ़ें.

घर पर आजमाएं आईब्रो को घना करने के उपाय

नारियल तेल- दिन में और रात में सोने से पहले हर रोज दो बार आईब्रो पर नारियल तेल लगाएं. नारियल तेल लगाकर अपनी आईब्रो पर मसाज करें. एक हफ्ते में ही ये मोटी और काली हो जाएंगी. 

जैतून का तेल- रोज रात को सोने से पहले जैतून का तेल (ऑलिव ऑइल) आईब्रो पर लगाएं. इसके बाद 5 से 10 मिनट तक हल्की मसाज करें. 15 दिन में अंतर दिखेगा.

एलोवेरा जेल- दिन में दो से तीन बार एलोवेरा जेल को लेकर उंगलियों की मदद से हल्की मसाज आईब्रो पर करें. इससे आपके आईब्रो की ग्रोथ अच्छी होगी. 

मेथी का उपाय- मेथी के दानों को एक कप पानी में डालकर रात के समय भिगो दें. फिर सुबह इसे पीसकर आइब्रो पर 10 मिनट तक लगाएं. आपकी भौहें घनी बनेंगी. 

कच्चा दूध- दिन में एक बार एक चम्मच कच्चा दूध रुई की मदद से आइब्रो पर लगाएं. ऐसा करने से आपकी आईब्रो अधिक घनी होगी. 

कैस्टर ऑयल- रात में सोने से पहले आप एक और जबरदस्त उपाय कर सकती हैं. कैस्टर ऑयल यानी अरंडी का तेल आईब्रो को घना बनाने में बहुत लाभकारी होता है. इसे रात में सोने से पहले आईब्रो पर लगा लें. फिर सुबह चेहरे को धो लें.  

Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here