Home स्वास्थ्य joint pain get instant relief try home remedies jodo me dard ke gharelu nuskhe know desi upay azup | Joint Pain Relief: जोड़ों के दर्द से फौरन मिलेगी निजात, आज से ही आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

joint pain get instant relief try home remedies jodo me dard ke gharelu nuskhe know desi upay azup | Joint Pain Relief: जोड़ों के दर्द से फौरन मिलेगी निजात, आज से ही आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

0
joint pain get instant relief try home remedies jodo me dard ke gharelu nuskhe know desi upay azup | Joint Pain Relief: जोड़ों के दर्द से फौरन मिलेगी निजात, आज से ही आजमाएं ये घरेलू नुस्खे

[ad_1]

Joint Pain Relief Home Remedies: भारत में काफी संख्या में लोग जोड़ों के दर्द से परेशान रहते हैं. हालांकि, ये अनियमित खान-पान और जीवनशैली की वजह से होता है. वहीं, बढ़ती उम्र के साथ ही इस परेशानी की शुरुआत हो जाती है. बुढ़ापे की यह बड़ी कष्टदायक बीमारी है. इससे चलने-फिरने और बार-बार उठने बैठने में काफी  दिक्कत होती है. इस वजह से शरीर में और भी कई और बीमारियां पैदा हो जाती हैं. आए दिन जोड़ों के दर्द से परेशान लोग आपको डॉक्टर के चक्कर लगाते दिख जाएंगे.

बता दें कि बढ़ती उम्र में मांसपेशियों में खिंचाव होने लगता है, जिस वजह से जोड़ों के आसपास की नसों में सूजन आने लगती है. इससे अकड़न महसूस होने लगती है और जोड़ों में दर्द बढ़ने लगता है. आज हम आपको यहां कुछ उपाय बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

एक कप दूध सेहत से भरपूर
एक कप दूध में एक छोटा चम्मच पिसी हल्दी, चौथाई छोटा चम्मच कद्दूकस किया हुआ अदरक और चुटकी भर काली मिर्च डालकर उबाल लें. गैस बंद करके इसमें थोड़ा सा शहद मिलाएं और गुनगुना होने पर दूध पी लें. रोजाना इस दूध को पीएं जोड़ों का दर्द धीरे-धीरे दूर होने लगेगा.

New Bhojpuri Song: Ankush Raja का नया गाना ‘हरियर साड़ी में सोमारी’ रिलीज, अनीषा पांडे के देसी अंदाज ने मचाई धूम

ये फल जोड़ों के दर्द के लिए होते हैं फायदेमंद 
नींबू और संतरा जैसे फल जिनमें विटामिन सी पाया जाता है, इनका सेवन करें. ये जोड़ों के दर्द को कम कर सकते हैं. इसके अलावा ये फल हमारे इम्युन सिस्टम को मजबूत करते हैं. 

घुटनों और कमर के दर्द में अदरक से मिलेगी राहत 
अदरक में जिंजरॉल होता है जो जोड़ों के दर्द के अलावा मांसपेशियों में खिंचाव को कम करने में सहायक है. रोज इसके रस के सेवन से से दर्द से निजात मिलेगी. अदरक के रस में एक नींबू का रस और आधा चम्मच शहद मिलाकर पिएं. घुटनों और कमर के प्रभावित हिस्से की अदरक के तेल से मालिश करने से दर्द में राहत मिलेगी. 

घरेलू नुस्खों से जोड़ों के दर्द में ऐसे पाएं जल्द राहत
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, प्याज और लहसुन के सेवन से जोड़ों के दर्द में आराम  मिलता है. इनमें मौजूद तत्व जोड़ों के दर्द के लिए फायदेमंद होते हैं. इसके लिए आप दस लहसुन की कलियां 100 ग्राम पानी या दूध में मिला कर पीएं. इससे जल्दी आराम मिल सकता है.

Bhojpuri Actress शुभी शर्मा हर लुक में लगती हैं कातिलाना, उन्हें देख फैंस हो जाते हैं बेकाबू, देखें तस्वीरें

हल्दी का करें पर्याप्त सेवन
रोज खाने में हल्दी की पर्याप्त मात्रा मिलाने से जोड़ों को दर्द कम होता है. हल्दी में पाए जाने वाले एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लामेटरी गुण जोड़ों के बीच की सूजन को खत्म करते हैं.

ओमेगा 3 फैटी एसिड जोड़ों के दर्द में फायदेमंद
ओमेगा 3 बादाम में ज्यादा पाया जाता है. इसके अलावा मछली और मूंगफली में भी ओमेगा3 फैटी एसिड होता है.

गर्म तेल जोड़ों के दर्द से देगा राहत
प्रभावित हिस्से पर नारियल, जैतून, सरसों, अरंडी या फिर लहसुन के तेल से मालिश करें.इससे ज्वाइंट पेन में आराम मिलता है.

डिस्क्लेमरः इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.

WATCH LIVE TV



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here