Homeस्वास्थ्यKarwa Chauth Makeup Tips: करवा चौथ पर खास है दिखना तो इन...

Karwa Chauth Makeup Tips: करवा चौथ पर खास है दिखना तो इन टिप्स को करें फॉलो, दिखेंगी सबसे अलग – Karwa Chauth Makeup Tips try these makeup tricks to look different and beautiful know here in hindi

Karwa Chauth 2022- India TV Hindi News

Image Source : FREEPIK
Karwa Chauth 2022

Karwa Chauth Makeup Tips: किसी भी शादीशुदा महिला के लिए खास त्योहारों में से एक करवा चौथ होता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की सुरक्षा और लंबी उम्र के लिए पूरे दिन उपवास रखती हैं और फिर रात में चांद को अर्घ्य देकर पूजन करने के बाद व्रत खोलती है। करवा चौथा एक ऐसा दिन है, जहां इस दिन हर महिला एक दुल्हन की तरह तैयार होती है। शादी के बाद पहला करवा चौथ हो या दूसरा, इस दिन हर महिला को सजने-संवरने का बेहद शौक होता है। ऐसे में इस करवा चौथ पर ये टिप्स ट्राई कर सकती हैं।

न्यूड मेकअप 


आमतौर पर महिलाएं किसी भी त्योहार पर हैवी मेकअप कर लेती हैं। लेकिन आपको बता दें कि अगर आप नेचुरल दिखना चाहती हैं तो इस करवा चौथ पर न्यूड मेकअप ट्राई करें। दरअसल, करवा चौथ के दिन महिलाएं हैवी साड़ी, ज्वैलरी के साथ-साथ बहुत चीजें कैरी करती हैं। इसलिए कोशिश करें कि इस दिन मेकअप लाइट या फिर न्यूड रखें। यह आपके लुक को खूबसूरत बनाएगा और आप दूसरों से अलग भी दिखेंगी।  मेकअप अप्लाई करने के बाद मेकअप फिक्सर स्प्रे का भी इस्तेमाल जरूर करें। 

आंखों पर करें मेकअप

ऐसा कई बार देखा जाता है कि केवल आंखों को हाईलाइट कर देने से इसकी खूबसूरती बढ़ जाती है। आई मेकअप करते समय अपनी साड़ी लुक को एक बार जरूर देख लें। कई बार काजल और आईलाइनर से आंखों की खूबसूरती बढ़ जाती है, लेकिन आप आईशैडो का इस्तेमाल कर रह रही हैं तो अपनी साड़ी के कलर से मिलता-जुलता टच दें। यह आपके लुक को और खूबसूरत करेगा। इस बात का खास ख्याल रखें कि करवा चौथ के दिन आई मेकअप करते वक्त ज्यादा एक्सपेरिमेंट न करें बल्कि मेकअप लाइट रखने की कोशिश करें।

हेयरस्टाइल 

करवा चौथ के दिन अक्सर महिलाएं अपने बालों को खुला रखती हैं, ऐसे में इसे अधिक समय तक संभाल पाना मुश्किल हो जाता है। खुले बालों में गजरा लगाने पर यह ठहरता नही है और गिर जाता है, लेकिन बन के साथ इसके गिरने का डर नहीं होता। हालांकि, इस दिन कई महिलाएं बन बनाती हैं, ऐसे में आप कुछ अलग दिखना चाहती हैं तो सामने से कोई हेयर स्टाइल बना सकती हैं। 

लिपस्टिक

करवा चौथ के दिन लाल रंग का खास महत्व होता है, क्योंकि यह सुहागन का प्रतीक होता है। इसलिए इस दिन ज्यादातर महिलाएं रेड लिपस्टिक लगाना पसंद करती हैं। हालांकि, अगर आपकी साड़ी का कलर डार्क है तो रेड लिपस्टिक न लगाएं। वहीं रेड लिपस्टिक के लाइट शेड ट्राई कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें – 

Dark Neck Cleaning Tips: अगर आपके गर्दन पर भी नज़र आ रहे हैं काले और मैले निशान, तो इन घरेलू उपाय से उन्हें हटाएं

Skin Care: गरबा और डांडिया नाइट में चाहती हैं चमकना तो आज ही अपनाएं ये आसान टिप्स, स्किन करेगी एकदम ग्लो 

Tourism In India: अरे वाह! दुनिया का सबसे बेहतरीन पर्यटन गांव है भारत में, पोचमपल्‍ली की खूबसूरती देख खुली रह जाएंगी आपकी आंखें

Latest Lifestyle News

Mr.Mario
Mr.Mario
I am a tech enthusiast, cinema lover, and news follower. and i loved to be stay updated with the latest tech trends and developments. With a passion for cyber security, I continuously seeks new knowledge and enjoys learning new things.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Must Read