Home Entertainment सिनेमा Katrina Kaif’s sister Isabel Kaif had rejected the role of Junior NTR’s love interest in the film. | कटरीना कैफ की बहन ईसाबेल कैफ ने रिजेक्ट किया था फिल्म में जुनियर एनटीआर की लव इंटरेस्ट का रोल

Katrina Kaif’s sister Isabel Kaif had rejected the role of Junior NTR’s love interest in the film. | कटरीना कैफ की बहन ईसाबेल कैफ ने रिजेक्ट किया था फिल्म में जुनियर एनटीआर की लव इंटरेस्ट का रोल

0
Katrina Kaif’s sister Isabel Kaif had rejected the role of Junior NTR’s love interest in the film. | कटरीना कैफ की बहन ईसाबेल कैफ ने रिजेक्ट किया था फिल्म में जुनियर एनटीआर की लव इंटरेस्ट का रोल

[ad_1]

8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एस एस राजामौली की फिल्म ‘RRR’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म का एक रोल कटरीना कैफ की बहन ईसाबेल कैफ को ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने इसे करने से इंकार कर दिया था। फिल्म में जुनियर एनटीआर और राम चरण के अलावा अजय देवगन, आलिया भट्ट और ओलिविया भी लीड रोल में हैं।

ईसाबेल ने मांगी थी फिल्म की स्क्रिप्ट
ईसाबेल कैफ को जुनियर एनटीआर के लव इंटरेस्ट का विदेशी रोल ऑफर हुआ था, लेकिन ईसाबेल ने इसे करने से मना कर दिया। यह रोल फिल्म में ओलिविया ने निभाया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईसाबेल ने फिल्म को इसलिए रिजेक्ट कर दिया था, क्योंकि उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट और सारी डिटेल्स मांगी थी।

‘टाइम टू डांस’ से किया था डेब्यू

बता दें, ईसाबेल ने अपना बॉलीवुड डेब्यू 2021 में आई फिल्म ‘टाइम टू डांस’ से किया था। फिल्म में सूरज पंचोली भी लीड रोल में थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी।

राजामौली के साथ हर एक्टर काम करना चाहता है
इसी बीच, जुनियर एनटीआर ने एस एस राजामौली के साथ अपनी साझेदारी पर बात की, उन्होंने कहा, “उनके साथ जुड़ना बहुत अच्छा रहा है। मैं उनकी फिल्म का हिस्सा बनने के लिए बहुत भाग्यशाली रहा हूं। एक एक्टर के रूप में, मैं कहूंगा कि वह ऐसे डायरेक्टर हैं जिनके साथ हर अभिनेता काम करना चाहता है।”

‘RRR’ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड्स
‘RRR’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड यानी तीन दिन में ही 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का वर्ल्ड वाइड बिजनेस करके इतिहास रच दिया है। 550 करोड़ से ज्यादा के बजट में बनी ‘RRR’ तीन दिन में दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली इंडियन फिल्म बन गई है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here