Home Entertainment सिनेमा Pornography case Look out notice against Pradeep Bakshi and Yash Thakur directly linked to Raj Kundra nodkp

Pornography case Look out notice against Pradeep Bakshi and Yash Thakur directly linked to Raj Kundra nodkp

0
Pornography case Look out notice against Pradeep Bakshi and Yash Thakur directly linked to Raj Kundra nodkp

[ad_1]

मुंबई. मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने अश्लील फिल्म मामले (Pornography Case) में 2 फरार आरोपियों के खिलाफ लुक-आउट नोटिस जारी किया है. इस मामले में कारोबारी राज कुंद्रा (Raj Kundra) कथित रूप से शामिल हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यश ठाकुर उर्फ अरविंद श्रीवास्तव (Yash Thakur) और प्रदीप बख्शी (Pradeep Bakshi) के खिलाफ रविवार को नोटिस जारी किया गया है. अधिकारी ने बताया कि प्रदीप बख्शी कथित तौर पर सीधे कुंद्रा से जुड़ा है, जबकि ठाकुर भी मामले में वांछित है.

उन्होंने बताया कि मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर दिया गया है. कुंद्रा पर अश्लील फिल्मों का निर्माण करने और उन्हें ‘हॉटशॉट्स’ ऐप (Hotshots App) के माध्यम से प्रसारित करने का आरोप है. राज कुंद्रा करीब दो महीने जेल में थे. बिताने के बाद सोमवार को जमानत पर रिहा हुए हैं. मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट एस बी भाजीपाले ने 50 हजार रुपए के मुचलके पर कुंद्रा को 20 नवंबर को जमानत दे दी. कुंद्रा के सहयोगी और मामले में सह आरोपी रायन थोर्प को भी जमानत दे दी गई.

कुंद्रा के वकील ने बताया था कि व्यवसायी को मुंबई की आर्थर रोड जेल में न्यायिक हिरासत में रखा गया है. मंगलवार को राज कुंद्रा को जेल से रिहा कर दिया गया. कुंद्रा मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति हैं और उन पर भारतीय दंड संहिता, सूचना प्रौद्योगिकी तथा अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज है.

कुंद्रा ने अदालत के समक्ष जमानत याचिका दाखिल करते हुए दावा किया था कि मामले में मुंबई पुलिस की अपराध शाखा द्वारा दायर पूरक आरोप पत्र में उनके खिलाफ कोई भी सबूत नहीं है. उन्होंने याचिका में दावा किया था कि उनके कथित संदिग्ध अश्लील सामग्री के निर्माण में ‘सक्रिय रूप से’ शामिल होने का कोई सबूत नहीं हैं और उन्हें मामले में ‘बलि का बकरा’ बनाया जा रहा है. मामले की जांच कर रही अपराध शाखा ने हाल ही में कुंद्रा और 3 अन्य आरोपियों के खिलाफ अदालत में पूरक आरोप पत्र दायर किए थे.

(भाषा के इनपुट के आधार पर)

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here