Home Technology News प्रौद्योगिकी Redmi note 11 series will have redmi note 11 and redmi note 11 pro features leaked may come with 8gb ram know price aaaq

Redmi note 11 series will have redmi note 11 and redmi note 11 pro features leaked may come with 8gb ram know price aaaq

0
Redmi note 11 series will have redmi note 11 and redmi note 11 pro features leaked may come with 8gb ram know price aaaq

[ad_1]

चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शियोमी (Xiaomi) अपने रेडमी नोट सीरीज़ की नई जनरेशन रेडमी नोट 11 पर काम कर रही है और इसे जल्द ही बाजार में उतारा जाएगा. चीन की सोशल मीडिया Weibo पर कंपनी ने Redmi Note 11 सीरीज़ की लॉन्चिंग के संकेत दिए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी 11 नवंबर से पहले नोट 11 सीरीज़ को लॉन्च कर सकती है. हालांकि बाजार में आने से पहले ही नए रेडमी नोट 11 और नोट 11 प्रो की कीमत का खुलासा हो गया है.

शियोमी रेडमी नोट 11 सीरीज़ की कीमत की जानकारी फिलहाल लीक के जरिए ही सामने आई है. लीक के अनुसार रेडमी नोट 11 स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा जिनमें से बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की स्टोरेज सपोर्ट करेगा. बड़े वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज देखने को मिलेगी.

लीक की मानें तो Redmi Note 11 के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 1,199 युआन यानी 14,000 रुपये के करीब और 8GB RAM + 128GB storage वेरिएंट की कीमत 1599 यानी तकरीबन 18,500 रुपये देखने को मिल सकती है.

ताजा लीक के अनुसार रेडमी नोट 11 प्रो स्मार्टफोन तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया जा सकता है. इनमें से सबसे छोटे 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1599 यानी तकरीबन 18,500 रुपये देखने को मिल सकती है. इसी तरह फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 1799 युआन यानी करीब 20,900 रुपये और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 1999 युआन यानी 23,300 रुपये के करीब हो सकती है.

दमदार हो सकती है बैटरी
आने वाले Redmi Note 11 स्मार्टफोन में आपको एक LCD पैनल मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल सकता है. डिवाइस में MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर दिया जा सकता है. फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी.

 

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here