Home Latest Feeds Technology News Revolt RV400 BRZ electric bike launched at Rs 1.38 lakh | रिवोल्ट RV400 BRZ इलेक्ट्रिक बाइक 1.38 लाख में लॉन्च: फुल चार्ज पर 150 किमी तक की रेंज का दावा, टॉर्क क्रेटोस से मुकाबला

Revolt RV400 BRZ electric bike launched at Rs 1.38 lakh | रिवोल्ट RV400 BRZ इलेक्ट्रिक बाइक 1.38 लाख में लॉन्च: फुल चार्ज पर 150 किमी तक की रेंज का दावा, टॉर्क क्रेटोस से मुकाबला

0
Revolt RV400 BRZ electric bike launched at Rs 1.38 lakh | रिवोल्ट RV400 BRZ इलेक्ट्रिक बाइक 1.38 लाख में लॉन्च: फुल चार्ज पर 150 किमी तक की रेंज का दावा, टॉर्क क्रेटोस से मुकाबला

[ad_1]

नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रिवोल्ट मोटर्स ने आज (24 जनवरी) इंडियन मार्केट में नई इलेक्ट्रिक बाइक RV400 BRZ को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 1.38 लाख रुपए रखी है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है और बायर्स रिवोल्ट की ऑफिशियल वेबसाइट या डीलरशिप पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं।

भारत में इस इलेक्ट्रिक बाइक का मुकाबला प्योर ईकोड्रिफ्ट 350, टॉर्क क्रेटोस और ओरक्सा मेंटिस से होगा। कंपनी का दावा है कि बाइक एक फुल चार्ज पर 150 किलोमीटर की रेंज देती है।

रिवोल्ट RV400 BRZ : डिजाइन
नई ई-बाइक मौजूदा मॉडल रिवोल्ट RV400 पर बेस्ड है और इसका डिजाइन भी उसी के समान ही है। रिवोल्ट RV400 BRZ को लाइटवेट सिंगल क्रैडल फ्रेम पर तैयार किया है। इसमें एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, वन स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट और एक पिलर ग्रैब रेल है।

बाइक 5 कलर ऑप्शन के साथ पेश की गई है। इसमें लूनर ग्रीन, पैसिफिक ब्लू, डार्क सिल्वर, रिबेल रेड और कॉस्मिक ब्लैक शामिल है। इलेक्ट्रिक बाइक में RV400 की तरह ब्लैक-आउट अंडरबॉडी है। इसमें निचली फेयरिंग और व्हील शामिल हैं, जो बाइक को एक स्पोर्टी लुक देता है।

रिवोल्ट RV400 BRZ : हार्डवेयर
लेटेस्ट बाइक में ओवल शेप की LED प्रोजेक्टर हेडलाइट, LED टेललाइट्स, DRLs टर्न सिंगल लैंप और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही बाइक में एक कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम, साइड-स्टैंड कट-ऑफ इंजन और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है, जो स्पीड, बैटरी लेवल, राइडिंग मोड और टेम्प्रेचर दिखाता है।

बाइक में कंफर्ट राइडिंग के लिए अपसाइड-डाउन (USD) फोर्क्स अप-फ्रंट के साथ रियर में फुली एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। वहीं, ब्रेकिंग के लिए फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक मिलते हैं। ई-बाइक 17 इंच के व्हील पर चलती है।

रिवोल्ट RV400 : परफॉर्मेंस, बैटरी और रेंज
रिवोल्ट RV400 में परफॉर्मेंस के लिए 3 किलोवाट की मिड-ड्राइव मोटर दी गई है, जो 4bhp की पावर और 170nm के पीक टॉर्क जनरेट करती है। बाइक में 3 राइडिंग मोड ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट मिलते हैं। इसकी टॉप स्पीड ईको मोड में 45kmph, नॉर्मल मोड में 65kmph और स्पोर्ट मोड में 85kmph है।

मोटर को पावर देने के लिए 3.24KWh की लिथियम-आयन बैटरी के साथ कनेक्ट किया गया है। बाइक को फुल चार्ज करने पर ईको मोड में 150 km, नॉर्मल मोड में 100 km और स्पोर्ट मोड में 80 km की ARAI सर्टिफाइड रेंज मिलती है।

कंपनी का कहना है कि बैटरी को 3 घंटे में 0 से 75% तक चार्ज किया जा सकता है, जबकि बैटरी को फुल चार्ज होने में 4.5 घंटे लगते हैं। बाइक में एक रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी है, जो स्लो डाउन के दौरान एनर्जी कैप्चर करके रेंज बढ़ाने में मदद करता है।

रिवोल्ट RV400 : फीचर्स
कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक बाइक ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस है। इसमें कई स्मार्ट फीचर है जैसे रिमोट स्मार्ट सपोर्ट, रियल टाइम इंफॉर्मेंशन, जियो फेंसिंग, OTA अपडेट सपोर्ट, बाइक लोकेटर जैसे कई स्मार्ट फीचर शामिल हैं।

इसके अलावा राइडर को बाइक के साउंड को सिलेक्ट करने का ऑप्शन भी दिया गया है। रिवोल्ट ने बाइक के साथ 4 साउंड ऑप्शन दिए हैं। इन साउंड को कंपनी के MyRevolt एप्लिकेशन से सिलेक्ट किया जा सकता है। वहीं, राइडर को म्यूट का ऑप्शन भी मिलेगा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here