Home Technology News प्रौद्योगिकी This phone has a strong battery of 6,000mAh, the company claims that you can listen to songs for more than 5 hours on 5% charging. | इस फोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी मिलती है, कंपनी का दावा 5% की चार्जिंग में 5 घंटे से ज्यादा समय तक गाना सुन सकते हैं

This phone has a strong battery of 6,000mAh, the company claims that you can listen to songs for more than 5 hours on 5% charging. | इस फोन में 6,000mAh की दमदार बैटरी मिलती है, कंपनी का दावा 5% की चार्जिंग में 5 घंटे से ज्यादा समय तक गाना सुन सकते हैं

0

[ad_1]

  • Hindi News
  • Tech auto
  • This Phone Has A Strong Battery Of 6,000mAh, The Company Claims That You Can Listen To Songs For More Than 5 Hours On 5% Charging.

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

रियलमी C25s स्मार्टफोन इंडिया के मार्केट में लॉन्च हो चुका है। कंपनी की वेबसाइट में इसके डिजाइन और डिटेल्स स्पेसिफिकेशन को बताया गया है। रियलमी C25 में मीडिया टेक हिलियो G85 SoC के प्रोसेसर से पावर मिलेगी। यह 6,000mAh की बैटरी से लैस है। तीन रियर कैमरे हैं जिसमें मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। रियल मी C25s को रियलमी C25 का अपग्रेडेड वर्जन कहा जा रहा है। रियलमी C25 को हाल ही में अप्रैल में लॉन्च किया गया था।

रियल मी C25s की कीमत

रियलमी C25 S के 4GB + 64GB स्टोरेज वाला फोन 9,999 रुपए में मिलेगा। वहीं 4GB + 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 10,999 रुपए होगी। यह दो कलर ऑप्शन में मिलता है। जिसमें वाटर ग्रे और वाटर ब्लू शामिल हैं। यह फोन कल से रियलमी वेबसाइट, फ्लिपकार्ट में मिलने लगेगा।

रियल मी C25s की स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: रियलमी C25s एंड्रॉइड 11 पर आधारित सिस्टम है। डिस्प्ले 6.5-inch HD+ (720×1,600 पिक्सेल ) LCD है। 88.7 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी डिस्प्ले है। यह वास्तव में स्मार्टफोन की बॉडी के साथ डिस्प्ले साइज देखने का अनुपात है। TUV रीनलैंड सर्टिफिकेशन है और 570 निट्स का मैक्स ब्राइटनेस है। इससे डे लाइट में आउटडोर फोटोग्राफी में सहायता मिलती है।

कैमरा: इसमें तीन कैमरे मिलते हैं। 13 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है। 2 मेगापिक्सल का ब्लैक और व्हाइट सेंसर है। 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।

बैटरी: रियलमी C25s बड़ी बैटरी मिलती है। जो कि 6,000mAh की है। जो कि 18 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि केवल 5 प्रतिशत के चार्ज में 5 घंटे 39 मिनट तक गाने सुन सकते हैं। इस फोन में 2 दिन से ज्यादा का स्टैंडबाई मिलता है। इससे लगातार 2 घंटे 52 मिनट तक कॉलिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here