Home खाना Veg Nargisi Kofta Recipe: डिनर में बनाना है कुछ स्पेशल तो ट्राई करें वेज नरगिसी कोफ्ता

Veg Nargisi Kofta Recipe: डिनर में बनाना है कुछ स्पेशल तो ट्राई करें वेज नरगिसी कोफ्ता

0
Veg Nargisi Kofta Recipe: डिनर में बनाना है कुछ स्पेशल तो ट्राई करें वेज नरगिसी कोफ्ता

हाइलाइट्स

पार्टी, फंक्शंस में काफी पसंद की जाती है वेज नरगिसी कोफ्ता.
वेज नरगिसी कोफ्ता बनाने के लिए काफी मसाले प्रयोग होते हैं.

वेज नरगिसी कोफ्ता रेसिपी (Veg Nargisi Kofta Recipe): किसी पार्टी या फंक्शन में वेज नरगरिसी कोफ्ता आसानी से नजर आ जाएगा. स्वाद में लाजवाब वेज नरगिसी कोफ्ता पसंद करने वालों की कमी नहीं है. घर में अगर कोई नया मेहमान आने वाला है और उसके लिए लंच या डिनर के वक्त कुछ स्पेशल फूड तैयार करना चाहते हैं तो वेज नरगिसी कोफ्ता एक बेहतरीन फूड डिश हो सकती है. किसी खास मौके पर भी अक्सर वेज नरगिसी कोफ्ता बनाया जाता है. आप भी अगर इस फूड डिश को पसंद करते हैं तो घर पर आसानी से इसे बना सकते हैं.
वेज नगरिसी कोफ्ता की रेसिपी ज्यादा मुश्किल नहीं है. इसे बनाने के लिए पनीर, कॉर्न फ्लोर, ड्राई फ्रूट्स और मसालों की जरुरत पड़ती है. इसका लाजवाब स्वाद बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को काफी पसंद आता है. आइए जानते हैं वेज नरगिसी कोफ्ता बनाने की विधि.

वेज नरगिसी कोफ्ता बनाने के लिए सामग्री
कोफ्ते के लिए
पनीर – 250 ग्राम
सोया वड़ी – 1 कप
कॉर्न फ्लोर – 4 टेबलस्पून
मैदा – 4 टेबलस्पून
हल्दी – 1/4 टी स्पून
लाल मिर्च पाउडर – 1/4 टी स्पून
काजू – 1 टेबलस्पून
किशमिश – 1 टेबलस्पून
काली मिर्च पिसी – 1/4 टी स्पून
तेल – तलने के लिए
नमक – स्वादानुसार

ग्रेवी के लिए
टमाटर – 3-4
खरबूजे के बीज – 2 टेबलस्पून
धनिया पाउडर – डेढ़ टी स्पून
हल्दी – 1/2 टी स्पून
कसूरी मेथी – 1 टेबलस्पून
हरी मिर्च – 1-2
अदरक – 1/2 इंच टुकड़ा
काजू -8-10
जीरा – 1/4 टी स्पून
लौंग – 2-3
बड़ी इलायची – 1
तेजपत्ता – 2
दालचीनी – 1 इंच टुकड़ा
काली मिर्च – 1/2 टी स्पून
मक्खन – 1 टेबलस्पून
गरम मसाला – 1/4 टी स्पून
हरी धनिया पत्ती – 2-3 टेबलस्पून
नमक – स्वादानुसार

वेज नरगिसी कोफ्ता बनाने की विधि
वेज नरगिसी कोफ्ता बनाने के लिए सबसे पहले पनीर को कद्दूकस कर लें. अब इस पनीर में से लगभग 50 ग्राम पनीर निकालकर एक बाउल में डाल दें और उसमें हल्दी, लाल मिर्च और थोड़ा सा नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें. इसके बाद इसमें 1 टेबलस्पून कटी हुई किशमिश और काजू डालकर मिला दें. अब कोफ्ते के लिए स्टफिंग तैयार हो गई है.
अब बचा हुआ कद्दूकस पनीर लेकर एक मिक्सिंग बाउल में डालें. इसमें कॉर्न फ्लोर और नमक डालकर सभी को मिलाएं. थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर डो तैयार करें और कोफ्ते बनाने के लिए इसे छोटे टुकड़ों में तोड़ लें. इसके बाद तैयार की गई स्टफिंग से छोटी-छोटी बॉल्स बना लें.

इसे भी पढ़ें: अमृतसरी दाल मखनी का स्वाद बढ़ा देगा खाने का ज़ायका, सिंपल है रेसिपी

अब पनीर डो का थोड़ा सा मिश्रण हाथों में लेकर गोल करें और उसे कटोरी का आकार दें. इसके बाद स्टफिंग की बॉल उसमें रखकर अच्छी तरह से बंद कर दें. इसे अंडाकार आकार देकर एक प्लेट में अलग रख दें. इसी तरह सारे डो और स्टफिंग से कोफ्ते बना लें. इसके बाद एक कटोरी में मैदा डालें और उसमें पानी मिलाकर पतला घोल तैयार कर लें. इसके बाद एक-एक कर कोफ्ते इस घोल में डालें और उन्हें निकालकर 15 मिनट के लिए ऐसे ही रख दें.
अब एक कड़ाही में तेल डालकर उसे गर्म करें. जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें मैदे की कोटिंग वाले कोफ्ते डालकर डीप फ्राई करें. इन्हें लाइट ब्राउन होने तक तलें और उसके बाद एक प्लेट में निकाल लें. इसी तरह सारे कोफ्ते तल लें. ध्यान रखें कि कोफ्ते धीमी आंच में नहीं तलना है वरना पनीर पिघल कर बाहर निकल सकता है. तैयार कोफ्ते एक प्लेट में अलग रख दें.

अब ग्रेवी बनाने की प्रक्रिया शुरू करें. इसके लिए एक कड़ाही में 2-3 टेबलस्पून तेल डालकर उसे गर्म करें. तेल गर्म होने के बाद उसमें तेजपत्ता, लौंग, काली मिर्च, दालचीनी सहित सभी सूखे मसाले डालकर भूनें. जब मसाले अच्छी तरह से भुन जाएं तो उसमें कटे टमाटर, हरी मिर्च और अदरक पेस्ट डालकर मिक्स कर दें. अब इस मिश्रण को तब तक पकाएं जब तक कि टमाटर नरम न हो जाएं.

इसे भी पढ़ें: जोड़ों के दर्द के लिए फायदेमंद है मोरिंगा की सब्जी, इस आसान तरीके से बनाएं

जब टमाटर नरम हो जाएं तो ग्रेवी में स्वादानुसार लाल मिर्च और नमक मिक्स कर दें. इसे तब तक भूनना है जब तक ग्रेवी तेल न छोड़ने लग जाए. ग्रेवी पकाने के दौरान बीच-बीच में चलाते रहना है. इसके बाद इसमें काजू और खरबूजे के बीज का पेस्ट बनाएं (काजू, खरबूजे के बीच आधा घंटे तक पानी में पहले भिगोकर रखें). इसके बाद इस पेस्ट को मसाले में डालकर तेल अलग होने तक भूनें.
जब ये सारी सामग्री अच्छी तरह से भुन जाए तो इसमें एक टेबलस्पून बटर, डेढ़ कप पानी, गरम मसाला और हरी धनिया पत्ती डालकर अच्छी तरह से मिक्स करते हुए पकाएं. इसके बाद ग्रेवी को ढककर 5 मिनट तक पकने दें. इस दौरान आंच धीमी रखें. इस तरह ग्रेवी बनकर तैयार हो जाएगी. अब तैयार ग्रेवी में पहले से बनाकर रखे कोफ्ते डाल दें और ग्रेवी के साथ अच्छी तरह से मिला दें. अब वेज नरगिसी कोफ्ता को रोटी, नान या पराठा के साथ गर्मागर्म सर्व करें.

Tags: Food, Food Recipe, Lifestyle

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here